बलरामपुर: PPE किट पहनकर राप्ती नदी में कोरोना संक्रमित का शव फेंकते दिखे लोग, वीडियो वायरल

By: Pinki Sun, 30 May 2021 1:59:46

बलरामपुर: PPE किट पहनकर राप्ती नदी में कोरोना संक्रमित का शव फेंकते दिखे लोग, वीडियो वायरल

कोरोना की दूसरी लहर में नदियों में शव तैरते नजर आए है। कहा गया कि सभी शव कोरोना संक्रमित हैं और आर्थिक तंगी की वजह से अंतिम संस्कार न कर पाने की स्थिति में परिजनों ने इन्हें नदियों में प्रवाहित किया। नदी में शव को प्रवाहित करने का ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) जिले सामने आया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दो युवक एक शव को पुल से राप्ती नदी में फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। शव फेंकने वाले दोनों युवकों में से एक युवक पीपीई किट पहने नजर आ रहा है। दोनों शव को पुल से ही नदी में फेंकते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो से प्रशासन हरकत में आ गया। आनन-फानन में नदी में शव फेंकने की जांच के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमित मृतक सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ निवासी प्रेम नाथ मिश्र (68) के भतीजे संजय कुमार व एक अन्य के खिलाफ देहात कोतवाली में महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा लिखा गया है।

घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के राप्ती नदी पर बने सिसई घाट पुल की बताई जा रही है। वायरल वीडियो के संदर्भ में सीएमओ डॉ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि राप्ती नदी में फेंका जा रहा शव सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ के रहने वाले प्रेम नाथ मिश्र का है। उन्होंने बताया कि 25 मई को कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें संयुक्त जिला अस्पताल के एल 2 वार्ड में भर्ती कराया गया था। 28 मई को इलाज के दौरान प्रेमनाथ मिश्र की मृत्यु हो गई थी। 29 मई दोपहर को परिवारजन उसका शव लेने पहुंचे। सीएमओ ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था। । सीएमओ ने बताया वायरल वीडियो में शव को राप्ती नदी में फेकते हुए दर्शाया गया है। इस संबंध में कोतवाली नगर में केस दर्ज करा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# कोरोना का कहर : पिता की मौत से संभल भी नहीं पाया था परिवार और 2 दिन बाद ही मां की भी मृत्यु

# सीकर : दो अंकों में सिमटा संक्रमितों का आंकड़ा, 207 लोग हुए स्वस्थ, 2 की मौत

# हरियाणा सरकार ने 7 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, ऑड-ईवन फॉर्मूले के साथ खुलेंगी दुकानें

# टोंक : राहत देने वाले कोरोना के आंकड़े, 80 रिकवर हुए मरीजों में 72 होम आइसोलेशन में हुए ठीक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com